TVS Zest 110 Scooter Quick Review: टीवीएस ने बहुत सारे अपने एडवांस्ड लेवल की स्कूटर मार्केट में लॉन्च किए गए हैं, लेकिन होंडा एक्टिवा की वजह से इसकी बिक्री इतनी खास नहीं होती फिर भी इसमें आपको बहुत ही अच्छे प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं और 109.7 सीसी का मस्त इंजन देखने को मिलता है जो बहुत ही ज्यादा पावर जेनरेट करता है। सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है। इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। क्योंकि अगर आप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बिना डिटेल के स्कूटर को ना खरीदें।

TVS Zest 110 का पावर और परफॉर्मेंस
TVS Zest 110 में इंजन के रूप में 109.7 सीसी का इंजन मिलने वाले हैं जिसमें अधिकतम पावर 7.71 का जनरेट होता है और आरपीएम मीटर 7500 तक जाता है। मैक्सिमम टॉर्क 8.8nm का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 5500 तक जाता है। 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। टॉप स्पीड 80 किलोमीटर तक पहुंच सकता है। सिंगल सिलेंडर का इंजन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है। 5 लीटर का पेट्रोल टैंक और इसमें रिजर्व फ्यूल 1.3 लीटर का है।
TVS Zest 110 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
फ्रंट ब्रेक में ड्रम 110mm का और यार ब्रेक में ड्रम 130 mm का है। फ्रंट सस्पेंशन के रूप में टेलीस्कोपिक का सस्पेंशन इस्तेमाल हुआ है। रियर सस्पेंशन में कॉइल स्प्रिंग विथ हाइड्रोलिक डंपर्स का है। 10 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट और रियर में भी 10 इंच का एलॉय व्हील है। ट्यूबलेस टायर बहुत ही हाई लेवल क्वालिटी के दिए गए हैं। 90/90 फ्रंट टायर और रियर टायर भी 90/90 के है।
TVS Zest 110 का डिजिटल फीचर
डिजिटल फीचर में हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब का दिया गया है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गयाहै। फ्यूल गेज एनालॉग और स्पीडोमीटर एनालॉग का दिया गया है। ओडोमीटर एनालॉग का दिया गया है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अभी एनालॉग का दिया गया है और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर भी दिए गए हैं और दो ट्रिपमीटर डिजिटल दिया गया है।
TVS Zest 110 का डाइमेंशन और कीमत
TVS Zest 110 का वजन 103 किलोग्राम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm दिया गया है। सीट हाइट 760mm दिया गया है। लेंथ 1770mm है। विथ 660mm है। 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें आप 50000 किलोमीटर तक चला सकते हैं वारंटी पीरियड के हिसाब से इसके बाद आपका वारंटी खत्म हो जाएगा। चार फ्री सर्विसिंग दिया गया है और इस स्कूटर की कीमत 97 हजार है।















