Ather Rizta Electric Scooter Review: एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ने बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के मार्केट में लॉन्च किए हैं और उनके स्कूटर की बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है जो देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इनके द्वारा पूरी तरह से कोशिश की जा रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता नंबर वन कंपनी ओला को पीछे करने की इसलिए इन्होंने बहुत सारे एडवांस स्कूटर भारत के मार्केट में लॉन्च किए हैं। Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले डिटेल्स रुपए जरूर पढ़ें।

Ather Rizta का पावर और परफॉर्मेंस
Ather Rizta में मैक्सिमम पावर 4.3 किलोवाट का जनरेट होता है। मैक्सिमम टॉर्क 22nm का जनरेट करता है। एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद 123 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। टॉप स्पीड 80 किलोमीटर तक की है। राइडिंग मोड में zip और स्मार्ट इको दिया गया है। चार्ज करने में समय 8.3 घंटे का लगता है। फास्ट चार्जिंग सिस्टम अवेलेबल है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं जिसमें PMS का मोटर इस्तेमाल किया गया है। बैट्री कैपेसिटी 2.9 किलो बाट दी गई है और इसमें एक बैटरी इस्तेमाल किया गया है। 350 वाट का चार्जर आउटफिट सपोर्ट करता है और ip67 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Ather Rizta का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में CBS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 200mm का फ्रंट ब्रेक डिस्क दिया गया है। रेयर ब्रेकिंग में 130mm का ड्रम ब्रेक इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क का दिया गया है और रियल सस्पेंशन में मोनोशॉक ऑब्जर्बर का इस्तेमाल किया गया है। 12 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और रियल में भी 12 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है। फ्रंट टायर 90/90 के और रियर टायर 100/80 का दिया गया है। ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
Ather Rizta का डिजिटल फीचर
डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया है। रिग्रेट ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम दिया गया है और हिल एसिस्ट भी दिया गया है और एंटी थीफ अलार्म भी मिलने वाले हैं। स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर भी दिए गए हैं। एसएमएस और फोन अलर्ट दिया गया है। सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी दिया गया है और एक ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है। सभी प्रकार के डिजिटल फीचर बहुत ही अच्छे दिए गए हैं।
Ather Rizta का डाइमेंशन और कीमत
Ather Rizta का वजन 119 किलोग्राम है। सीट हाइट 780mm दिया गया है। ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm दिया गया है। लेंथ 1850mm दिया गया हैं।विथ 750mm दिया गया है। ओवरऑल हाइट 1140mm दिया गया है। व्हीलबेस 1285 दिया गया है। 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी साथ में 30000 किलोमीटर चला सकते हैं और मोटर की वारंटी 3 साल की दी जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1.40 लाख है।
Read More:
TVS Zest 110 Scooter Quick Review: टीवीएस का यह स्कूटर आपका अच्छा चॉइस हो सकता है, जानिए फीचर















