Infinix Hot 50 Pro Details Review: इंफिनिक्स में इस फोन को 20 अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया है। उसके बाद इस फोन में आपको बहुत ही ज्यादा बिक्री देखने को मिली है क्योंकि इस फोन में अमोलेड का पैनल का डिस्प्ले दिया गया है साथ में 6.78इंच का बहुत ही बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और साथ में कैमरा के रूप में डुअल कैमरे का मस्त कैमरा सेटअप दिया गया है और बड़ी सी बैटरी बैकअप दी गई है और इसकी कीमत भी बाकी सभी फोन की तुलना में बहुत ही कम रखी गई है। इस फोन को खरीदने से पहले इसके बारे में डिटेल जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।

Infinix Hot 50 Pro का परफॉर्मेंस फीचर
परफॉर्मेंस फीचर के रूप में एंड्रॉयड 14 दिया गया है जिसमें एक एंड्रॉयड मेजर अपग्रेड भी दिए जाएंगे। कस्टम यूआई में XOS 14.5 दिया गया है। चिपसेट परफॉर्मेंस फीचर के रूप में मीडियाटेक हेलियो G100 दिया गया है जो बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस करता है। सीपीयू के रूप में ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 2.2Ghz है और सेकेंडरी क्लॉक 2.0Ghz दिया गया है। जीपीयू के रूप में माली G57 mc 2 दिया गया है।
Infinix Hot 50 Pro का डिस्प्ले फीचर
6.78 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें अमोलेड का पैनल इस्तेमाल किया गया है जो सबसे उच्चतम क्वालिटी का डिस्पले पैनल होता है और साथ में 1 बिलियन कलर कांबिनेशन डिस्पले पैनल में इस्तेमाल हुए हैं। 1800 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। स्क्रीन से बॉडी रेशों 86.1% का दिया गया है। 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो बहुत ही अच्छी स्पीड फोन में देता है। 1080*2436 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। फुल एचडी प्लस का बहुत ही हाई क्वालिटी का डिस्प्ले दिया गया है। 393ppi का पिक्सल डेंसिटी है।
Infinix Hot 50 Pro का कैमरा फीचर
इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में कैमरे के रूप में डुअल कैमरे का मुख्य कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का दिया गया है और साथ में एचडीआर फीचर और पैनोरमा फीचर भी दिया गया वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी और 4K रिकॉर्डिंग का कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश दिया गया है और वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी का कर सकते हैं।
Infinix Hot 50 Pro का बैटरी और कीमत
स्मार्टफोन में बैटरी के रूप में 5000mah का बहुत ही बड़ा बैटरी दिया गया है जिसमें 33 वाट का फास्ट चार्जर इस्तेमाल किया गया है जो फोन को 27 मिनट में 50 परसेंट चार्ज कर देता है । रिवर्स वायर और बाईपास चार्जिंग भी सपोर्ट है। सिल्वर ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे और ग्लेशियर ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत मार्केट में 10000 से ₹12000 है।
Read More:











