Aprilia RS 457 Bike Review: इस मोटरसाइकिल कंपनी ने बहुत सारे मोटरसाइकिल भारत के मार्केट में लॉन्च किए हैं यह सबसे फेमस मोटरसाइकिल कंपनी है जिनके द्वारा रेसिंग मोटरसाइकिल से लेकर छोटी मोटरसाइकिल भी लॉन्च की जाती है और इनके मोटरसाइकिल की कीमत बाकी सभी मोटरसाइकिल से बहुत ही ज्यादा होती है। लेकिन फीचर्स बहुत ही अच्छे दिए जाते हैं और टेक्नोलॉजी भी बहुत ही हाई लेवल की इस्तेमाल की जाती है। आइए खासियत और कीमत जानते है।

Aprilia RS 457 का पावर और परफॉर्मेंस
457cc का पावर इंजन दिया गया है। मैक्सिमम पावर 46.9 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 9400 तक पहुंचता है। मैक्सिमम टॉर्क 43.5 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 6700 तक जाता है। 1 लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और साथ में फिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें ड्यूल सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है और 13 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.6 लीटर का है।
Aprilia RS 457 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
Aprilia RS 457 में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क 320mm का और रियल ब्रेक डिस्क 220mm का और फ्रंट में चार पिस्टन कैलीपर और रियल में एक पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है। 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और 17 इंच का एलॉय व्हील बियर में दिया गया है। फ्रंट टायर 110/70 और रियर टायर 150/60 का है। ट्यूबलेस टायर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं।
Aprilia RS 457 का डिजिटल फीचर
Aprilia RS 457 में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेज डिजिटल दिया गया है और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर भी दिया गया है और टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है और स्टैंड अलार्म दिया गया है। सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी दिया गया है। लो बैट्री इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर और लो ऑयल इंडिकेटर दिया गया है। हेडलाइट एलईडी बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का दिया गया है। ट्रेक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।
Aprilia RS 457 का डाइमेंशन और वारंटी
Aprilia RS 457 में डायमेंशन के रूप में मोटरसाइकिल का वजन 175 किलोग्राम है और सीट हाइट 800 दिया गया है और वारंटी ग्रुप में 3 साल दिए गए हैं जिसमें आप मोटरसाइकिल को 36000 किलोमीटर तक चला सकते हैं और तीन फ्री सर्विसिंग दी गई है जिसमें पहले सर्विसिंग 750 और दूसरी सर्विसिंग 3000 और तीसरी सर्विसिंग 6000 पर करवाना है। इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 6 लाख रुपए है।
Read More:















