Zontes 350X Bike Review: यह मोटरसाइकिल कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपना नाम कट चुकी है और उनके द्वारा आप कोशिश किया जा रहा है कि भारत में रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक मोटरसाइकिल को पीछे छोड़कर बिक्री ज्यादा हासिल करना लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं हो पा रहा है क्योंकि इनके मोटरसाइकिल की कीमत बहुत ही ज्यादा रखी जा रही है और साथ में फीचर भी कम दिए जा रहे हैं लेकिन यह एक बहुत ही अच्छी मोबाइल निर्माता कंपनी है जिनके द्वारा यह इस स्पोर्टी लुक में मोटरसाइकिल लॉन्च किया गया है जो देखने में बहुत ही ज्यादा प्यारी लगती है और साथ में पावरफुल इंजन भी दिया गया है जिसके बारे में ज्यादा जानकारी आपको बताने वाला हूं.

Zontes 350X का पावर और परफॉर्मेंस
348 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो सिंगल सिलेंडर की इंजन के साथ में आता है और साथ में अधिकतम पावर 38.2 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 32.8 का जनरेट करता है और साथ में मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर की है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा करने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है और 15 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल तीन लीटर का दिया गया।
Zontes 350X का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक का और रियर सस्पेंशन मोनोशॉक का है। डुएल चैनल का एबीएस दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क 320mm का है और रियर ब्रेक डिस्क 265mm दिया गया है जिसमें एक पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया है। 17 इंच एलॉय व्हील फ्रंट में और 17 इंच एलॉय व्हील बियर में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और रियल टायर 120/70 का दिया गया है।
Zontes 350X का बॉडी डाइमेंशन
मोटरसाइकिल का वजन 185 किलोग्राम है और सीट हाइट 795 मिलीमीटर दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 152mm दिया गया है। लेंथ 2055mm है और विथ 795mm है। ओवरऑल हाइट 1390 दिया गया हैं। 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी की गई है जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर तक मोटरसाइकिल को चला सकते हैं।
Zontes 350X का डिजिटल फीचर और कीमत
मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने वाली क्योंकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आने वाली सभी चीज डिजिटल दी गई है जैसे कि ऑडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेट डिजिटल और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर दिया गया है और टेकोमीटर डिजिटल और ट्रिप मीटर डिजिटल और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर और हेडलाइट एलईडी बल्ब का ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और रिटर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है मोटरसाइकिल और नोट कीमत 3.50 लाख है।
Read More:















